JNU Violence: LEFT और ABVP छात्रों के क्या हैं दावे, देखिए Ground Report | वनइंडिया हिंदी

2020-01-07 86

Oneindia reports from ground on JNU violence, Students narrate horror, masked Goons entered hostels, JNU students and teachers were thrashed. All Students question why Delhi police remained a mute spectator.
JNUSU President Aishe Ghosh said JNU attack was an organised attack by goons of BJP and RSS. She also said, We condemn it and we want the immediate removal of the Vice Chancellor.

जेएनयू हिंसा को लेकर लेफ्ट और एबीवीपी छात्रों में आरोप-प्रत्यारोप के दौर जारी है। लेफ्ट का आरोप है कि हिंसा को ABVP के छात्रों ने रणनीति के तहत अंजाम दिया है और ये एक सुनियोजित हमला था। हिंसा में घायल छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष ने हिंसा के लिए आरएसएस और एबीवीपी को जिम्मेदार ठहराया है। जबकि एबीवीपी का आरोप है कि हिंसा में AISA और SFI के छात्रों का हाथ है। आइशी घोष ने कहा कि पिछले 4-5 दिनों से आरएसएस से जुड़े प्रोफेसर्स हमारे आंदोलन को तोड़ने के लिए हिंसा भड़का रहे थे। आइशी ने ये भी कहा कि जेएनयू सिक्योरिटी और हमलावरों के बीच साठ-गांठ थी, जिसकी वजह से उन्होंने हिंसा रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। हमारी मांग है कि यूनिवर्सिटी के वाइस-चांसलर को तुरंत हटाया जाए।

#JNUViolence #JNU #AisheGhosh #ABVP